दक्षिण भारतीय नारियल की चटनी एक आसान चटनी है जिसमे नारियल के पानी का प्रयोग किया जाता है. इस चटनी में इमली, हरी मिर्च का प्रयोग किया जाता है जो इसके स्वाद को और भी बढ़ाता है. अंत में राइ, उरद दाल, कढ़ी पत्ता और लाल मिर्च का तड़का दिया जाता है जो इसके फ्लेवर को और बढ़ाता है.
नारियल की चटनी को घी रोस्ट डोसा और कीरई सांबर के साथ दिन के खाने के लिए परोसे।
अगर आपको यह रेसिपी पसंद आई हो तो, आप यह चटनी भी बना सकते है
Original Content From : http://ift.tt/2hU2TSo
No comments:
Post a Comment