
मालवानी कुरकुरी भिंडी रेसिपी एक सरल रेसिपी है जिसमे भिंडी को मालवानी मसाले के साथ पकाया जाता है. मालवानी मसाला स्वाद में ज्यादा फ्लैवरफुल होता है इसलिए इस सब्ज़ी का स्वाद बाकी भिंडी की सब्ज़िओ से एकदम अलग होता है. इस सब्ज़ी को बनाने के लिए रोस्टेड मूंगफली का भी प्रयोग किया जाता है जो इसको और भी स्वाद देता है.
मालवानी कुरकुरी भिंडी को दाल पालक, लौकी रायता और फुल्के के साथ दिन के खाने के लिए परोसे।
अगर आपको यह रेसिपी पसंद आई हो तो, आप यह भी बना सकते है
Original Content From : https://ift.tt/2hU2TSo


Bhindi Kurkuri is so Crispy and want to make it today. Thank you for sharing This Crispy recipe.
ReplyDelete